दानव द रिस्की लव - 51

  • 516
  • 111

अब अघोरी बाबा करेंगे मदद अब आगे.........विवेक कि बात सुनकर कंचन और श्रुति को बहुत अजीब लगता है ..... विवेक जल्दी से अदिति के रुम की तरफ जाता है उसके पीछे पीछे कंचन और श्रुति भी पहुंचते हैं.. अदिति अपने रुम में पहुंची ही थी कि तभी अचानक दरवाजे पर तीनों को देखकर हैरानी से पूछती है...." क्या हुआ तुम तीनों अचानक...?..."विवेक : तुम यहां क्या कर रही हो वैसे...?(विवेक के वहां पहुंचने से पहले ही तक्ष जोकि धोखे से अदिति को ऊपर बुलाता है...वहीं पर्दे के पीछे छुप जाता है...)अदिति : विवेक मैं रुम में नहीं आ सकती क्या...?विवेक :