रूह से रूह तक - चैप्टर 16

  • 429
  • 114

जुहू बीच की ओर जाते वक्त सबका मूड बहत मस्ती भरा था। इनाया और बिहानी अपनी बाइक पर हवा से बातें कर रही थीं, हँसी-मज़ाक करते हुए जा रही थीं। वहीं अर्निका शांति से बाइक चलाते हुए अपने सफर का मजा ले रही थी।दूसरी तरफ, कार में युगांश ड्राइव कर रहा था और दर्शित उसके बगल में बैठा था। पीछे त्रिवान बैठा था। पिसे दूसरी कार में बाकी दोस्तों अरही थी ।रास्ते में त्रिवान ने मजाक करते हुए कहा,"दर्शित, आज तो इनाया ने तुझे अच्छे से सुना दिया!"दर्शित बोला,"पता नहीं यार, उसे मुझसे क्या दिक्कत है... पहली मुलाकात से ही