ग़लती से इश्क़ हुआ - 2

  • 663
  • 192

Episode#2  बूढा दीना पार्क शाम धीरे धीरे और गाढ़ी होती जा रही थी ,रात दस्तक देने वाली थी |रात के करीब 9 बज गए थे और रात के 9 बजना मतलब लखनऊ के हिसाब से काफी रात होना ,आज काफी अच्छा वक़्त बीता अधुना के साथ ,वो भी खुश दिख रही थी। उसे देख के ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी बच्चे को पार्क में लाया गया हो ,जैसे बच्चों में होता है चीज़ों को एक्स्प्लोर करने की उत्सुकता बिल्कुल उसी तरह अधुना के अंदर भी थी दीना पार्क का ज़र्रा ज़र्रा छानने की उत्सुकता |"मेरे ख़्याल से अब हमें