स्वयंवधू - 48

इसमें धुम्रपान और शराब का सेवन है। लेखक इसे प्रोत्साहित नहीं करता।  साथ ही, इसमें हिंसा, खून-खराबा और कुछ जबरन संबंध भी शामिल हैं। पाठकगण कृपया विवेक से पढ़ें।डेट भाग 1राहुल और मीरा ने नई-नई बातचीत शुरू ही की थी कि समीर वहाँ आ गया। उसे देख मीरा उर्फ वृषाली थोड़ा हिल गई। समीर उन्हें गहरे आँखो से घूर रहा था जैसे वो कुछ जाँच रहा हो।राहुल ने अपना हाथ बढ़ाया, "मैं आपसे मिलने ही आ रहा था।",समीर भी हाथ बढ़ाकर, "अच्छा? माहौल तो कुछ और कह रहा है।",राहुल हँसकर, "ये मोहतरमा इतने प्यारे मासूम आँखो को तकलीफ दिए अकेले रोए