मल्होत्रा‌ मेंशन में मर्डर - भाग 2

  • 423
  • 120

"यह मेरी रचना मल्होत्रा मेंशन में मर्डर का दूसरा भाग पेश है।मैं मानता हूं कि आपने पहला भाग पढ़ लिया होगा — क्योंकि अब कहानी उसी रहस्यमय मोड़ से आगे बढ़ने जा रही है।अगर नहीं पढ़ा है, तो पहले भाग में लौटें, ताकि हर किरदार की परछाईं और हर राज की परत पूरी तरह आपके सामने खुल सके।"9 जनवरी,2025रोहन पर हमलाघड़ी में 7:00 बज रहे थे। मैं सुबह 6:00 बजे से ही रोहन का इंतज़ार कर रहा था।वैसे तो रोहन आलसी किस्म का आदमी है, लेकिन केस के मामले में वह कभी लापरवाही नहीं करता। और यही कारण था कि