बाल वाटिका की ज्योतिबेन मेहता : एशिया की प्रथम वन्यप्राणीविद

  • 237
  • 66

नीलम कुलश्रेष्ठ अहमदाबाद में स्थित कांकरिया लेक के पास बनी बालवाटिका में लगी फ़ोटोज़ में दिखाई देती ज्योति बेन मेहता को कितने लोग जानते होंगे ? मेरा सौभाग्य है कि अपनी ही कि इस जांबाज़ महिला से मैं मिल चुकीं हूँ। आजकल मतलब अप्रैल 2025 में बालवाटिका का रिनोवेशन हो रहा है। पता नहीं उनकी कितनी फोटोज़ बालवाटिका में लगी रह पाएंगी। बरसों बाद मैं एक पुस्तक में इनका साक्षात्कार शामिल करना चाहतीं हूँ। ज्योति बेन की युवा उम्र की फ़ोटो बहुत मेहनत के बाद मुझे खोजकर दी है मेरी मित्र, पांच भाषाओं की जानकर व अनुवादक आरती करोड़े ने