केसरी 2 - फिल्म समीक्षा

  • 276
  • 78

अनकही सच्चाई और अंग्रेजों की क्रूरता -------------------------------------------- जलियांवाला बाग कांड 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था। करीब हजारों लोग मारे गए थे। केसरी फिल्म प्रारंभ ही उस दृश्य से होती है जिनमें हजारों स्त्री, पुरुष, मासूम बच्चे बाग में ध्यान से भाषण सुन रहे हैं। बैसाखी का पर्व है। सब निश्चिंत, खुश हैं। तभी ब्रिटिश फौज की बलूच और अफगानी टुकड़ी उस जगह को चारों तरफ से घेर लेते हैं। जनरल डायर उस छोटी सी जगह पर बिना चेतावनी के गोलियां बरसाने का हुकुम दे देता है। थ्री नॉट थ्री रायफल की दो इंच की पीतल, लोहे से