बेवफा - 50 - अंतिम भाग

  • 1.2k
  • 366

### एपिसोड 50: अंतिम मोड़ और नई शुरुआतरात गहरी हो चुकी थी। समीरा अपने कमरे में बैठी थी, उसकी आँखों में अनगिनत सवाल और बीते समय की यादें उमड़ रही थीं। उसकी ज़िन्दगी ने जो मोड़ लिया था, वह उसने कभी सोचा भी नहीं था। लेकिन आज, जब सबकुछ खत्म होने को था, वह खुद को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत महसूस कर रही थी।### सलोनी और राहुल की अंतिम हारकोर्ट के फैसले के बाद, सलोनी और राहुल को उनके अपराधों की सजा मिल चुकी थी। सलोनी को सात साल की सजा सुनाई गई थी और राहुल को दस साल