अफसर की डांट सुनकर बादल का गुस्सा शांत होता है और वह खुद से ही बोलता है, "मुझे अपने मकसद से नहीं भटकना है लेकिन मेरे दुसरे मकसद को भी नहीं भूलना है और उसे भी बड़ी शिद्धत से मुझे पूरा करना है." तभी बादल के कानों में गाड़ी की आवाज आती है और वह खिडकी से बाहर झांकता है. तब उसे दिखता है की वह शख्स उस ही बड़ी गाड़ी में बैठकर वापस लौट आता है. वह सीधा गाड़ी से उतरकर अपने फ्लैट में चला जाता है. बादल यह सब देखता है और बाद में वह अपने ल्यापटॉप में