जिसे समझा मामूली वह निकला करोड़पति - SEASON - Part 3

  • 555
  • 192

नोट: यह सीरीज "जिसे समझा मामूली वो निकला करोड़ पति" के पहले सीज़न का तीसरा भाग है। अगर आप इस कहानी को पूरी तरह समझना और महसूस करना चाहते हैं, तो कृपया पहले इसके पिछले दो भाग जरूर पढ़ें।अगर आपको ये सीरीज पसंद आए, तो पेज को फॉलो करना न भूलें ताकि आने वाला कोई भी भाग आपसे छूट न जाए।अब पेश है — भाग 3…अवंतिका अपनी दोस्त राधिका के साथ खड़ी थी, जब राधिका की नज़र आर्यन पर पड़ी। वह हैरानी से बोली—राधिका (आश्चर्य से): "अरे अवंतिका, तुम तो कह रही थी कि ये तुम्हारा ड्राइवर है! लेकिन ये