प्रोफेसर बेवकूफ होते हैं ( व्यंग्य ) ----------------------------------- ऐसा साफ साफ और दिल से दो ही लोग कह सकते हैं। एक जो साफ दिल और दिमाग के होते हैं दूसरे जिनके दिल और दिमाग पूरे साफ, क्लीन, कोरे होते हैं। लंबे समय से हम भी यही मानते थे कि ऑक्सफर्ड, हावर्ड यूनिवर्सिटी एक ही देश, इंग्लैंड ने हैं । वह तो भला हो ट्रंप 2.0 का जिन्होंने बताया कि हावर्ड अमेरिकन यूनिवर्सिटी है और वह उसकी ग्रांट बंद कर रहे हैं। वजह उन्होंने बहुत सटीक और अनेक लोगों के दिल की बात बताई। आप भी जान लें, " हावर्ड के