अमित की अनोखी दुनिया - कहानी 1: माँ की सीख यह कहानी है अमित नाम के एक छोटे से बच्चे की, जो एक बड़े संयुक्त परिवार में रहता था। उसके घर में चाचा, दो बड़े ताऊ, दादा-दादी और ढेर सारे चचेरे भाई-बहन थे। दादा जी और छोटे ताऊ खेती करते थे। बड़े ताऊ कॉलेज में प्रोफेसर थे, और चाचा वकालत की पढ़ाई