बंद कमरा और एक अनसुलझा रहस्य - 1

  • 2.7k
  • 837

शहर के सबसे पॉश इलाके में एक आलीशान बंगला था, जिसे लोग "वर्मा हाउस" के नाम से जानते थे। बंगला जितना खूबसूरत था, उतनी ही अजीब बातें उससे जुड़ी हुई थीं। कहते हैं, वहाँ अजीब घटनाएँ होती थीं—रात को दरवाजे खुद-ब-खुद खुल जाते, खिड़कियों पर किसी के खड़े होने की परछाइयाँ दिखतीं, और सबसे डरावनी बात—उस घर के एक कमरे का दरवाजा सालों से बंद था।रहस्यमयी दरवाजावर्मा हाउस के मालिक, आदित्य वर्मा, शहर के जाने-माने बिजनेसमैन थे। उनकी पत्नी, अंजली, एक आर्टिस्ट थी। उनका 12 साल का बेटा, आरव, बेहद होशियार था, लेकिन उसे अक्सर नींद में चलते हुए देखा