भाग 6जौहरी की दुकान में सायरन की ऐसी चीख सुनकर, जैसे किसी ने भूत देख लिया हो, टिमडेबिट का दिल ऐसे धड़कने लगा, जैसे ढोल बज रहा हो। बाहर खड़ा वह झट से समझ गया कि दाल में कुछ काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली हो गई है! उसने तुरंत नैना को ऐसा मैसेज किया, जैसे कोई खतरे का अलार्म बजा रहा हो, "ओए नैना, फुर्ती दिखा! सायरन बज रहा है!"अंदर दुकान में, नैना कीमती हारों को अपने बैग में ऐसे ठूँस रही थी, जैसे कोई बच्चा अपनी पसंदीदा कैंडी छुपाता है, जब अचानक वह कानफाड़ू आवाज़ उसके कानों