बन्धन प्यार का - 44

  • 312
  • 1
  • 84

और नरेश ने सुधीर को फोन कर दिया था। सुधीर शाम को नरेश के घर आ गया।नरेश बोला,"तुम दोनों बाहर चले जाओ।आपस मे बाते कर लो।"हिना बोली"मरियम से साथ जाओ और खुलकर बात करना।"सुधीर कार लेकर आया था।मरियम उसके साथ चली गयी।सुधीर उसे लेकर रेस्तरां पहुंचा था।"मेरा नाम सुधीर है।"अपना परिचय देते हुए बोला,"मुझे आप पसन्द हो।""मेरे बारे में बिना कुछ जाने।जान तो लो।"",बताओ।""मेरा नाम मरियम है।मैं पाकिस्तानी मुस्लिम हूँ।हिना मेरी सहेली है।मैं यहाँ एक शादी मे शामिल होने आयी थी,"मरियम बोली,"और मेरा निकाह हुआ था। लेकिन एक साल में तलाक हो गया था।"मरियम ने अपने बारे में सब कुछ