रानी की बात सुन कर राधा को गुस्सा आता है और वो बोलती है, "तुम यहां पर क्या कर रही हों, चलो जाओ यहां से"।तब रानी बोलती है, "क्या हुआ गुस्सा क्यों हो रही हो "।तब राधा बोलती है, "जितना बोला है उतना ही करो, चलो जाओ यहां से"।उसके बाद रानी वहां से चली जाती है। राधा वही पर बैठी रहती है।सुबह होती है........अचानक से राधा की आंख खुलती है और वो जल्दी से उठ कर नीचे आ जाती है।उधर गीतिका चुप चाप कमरे में बैठी रहती है। उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है यूवी के बिना।उधर यूवी बहुत