Schoolmates to Soulmates - Part 11

  • 1.8k
  • 777

भाग 11 – school dayनीतू जी तीनो को अच्छे से पढाई करने की और ज्यादा शरारते ना करने क सख्त हिदायत देती है। तीनो उनकी बात मान के हां में सीर हिला देते है। बस स्कूल की तरफ चली जाती है। नीतू जी भी घर में जाके काम करने लगती है। राम जी नास्ता करके अपने काम की तरफ निकल पड़ते है। राम जी एक प्राaइवेट कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब करते है। यहाँ मीठी के चेहरे पे एक अलग ही चमक थी। अब ये चमक स्कूल जाने की या किसी और की वजह से थी... ये समझ पाना मुश्किल था।