सायरा - भाग 2

  • 384
  • 126

  भाग 2 सारा काम देखकर प्रतीक ने सायरा से पहचान बनाने की कोशिश की जैसे मानो प्रतीक सायरा को पहले से जानता है । प्रतीक ने सायरा को प्रश्न किया “ सायरा तुमने पहचाना मुझको ?”                    सायरा कहां उसको जानती थी । उसने प्रतीक को नजरअंदाज किया । सायरा को लगा प्रतीक को गलतफहमी हुई हो । सायरा ने बात टालते हुए प्रतीक को वहां के लोगों से मिलवाने की कोशिश की । प्रतीक ने सायरा से वापस पूछा “ तुम भूल गई मुझे ?” सायरा ने प्रतीक से कहा