9. दर्द थोड़ी देर बाद मीरा को एहसास हुआ कि रणविजय उसे गले लगकर ही सो चुका है। पर रणविजय ने तो बोला था उसे नींद नहीं आती। मीरा ने रणविजय को आराम से सुलाने की कोशिश की पर रणविजय ने मीरा को बहुत जोर से पकड़ रखा था जैसे एक बच्चा अपनी मां का पल्लू डर की वजह से पकड़ कर लेटा है। मीरा ने Ms. Rosy और जॉन को बुलाने के लिए दरवाजे के बाहर देखा पर दोनों वहां से जा चुके थे। अब मीरा क्या करे? रणविजय मीरा को गले लगाकर सो