जिसे समझा मामूली वह निकला करोड़पति - SEASON 1

  • 3.9k
  • 2.1k

मंत्रों का गूंजता उच्चारण हो रहा था। आर्यन और अवंतिका एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे थे।आर्यन, एक साधारण लेकिन आत्मसम्मान से भरा युवक, और अवंतिका, जो पैसे और रुतबे को ही सबसे बड़ा मानती थी, आज विवाह के बंधन में बंध रहे थे। लेकिन यह विवाह प्रेम का नहीं, बल्कि एक समझौते का प्रतीक था।अवंतिका के पिता ने आर्यन के सामने एक शर्त रखी।अवंतिका के पिता बोल रहे हैं, "अगर तुम मेरी बेटी से शादी करना चाहते हो, तो याद रखना – इस घर में तुम्हें सिर्फ एक पति नहीं, बल्कि मेरी बेटी के हर हुक्म का पालन करने वाला