हास्यास्त्र भाग–४रूस-यूक्रेन में हंसी और जुलाब का डोज देकर शांति स्थापित करने के बाद चौथे दिन सुबह एलन का iPhone फिर गूंजा। व्हाट्सएप पर नॉर्टन का वॉइस मेसेज था। उसने शाही अंदाज में कहा:"मैं, विश्वास सम्राट, आलमगीर, श्री श्री नॉर्टन महोदय, अपने टेक्नो-मंत्री और सेनापति को हुक्म देता हूं कि भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन की सीमाओं पर तनाव को तुरंत खत्म किया जाए। इन तीनों देशों के सैनिक एक-दूसरे को शेर, ड्रैगन, और भालू की तरह घूर रहे हैं। इन्हें हास्यास्त्र से शांत करो, और नए हथियारों का इस्तेमाल करो। आदेश का सत्वर पालन हो!ए"लन ने मेसेज सुना और जैक की