हास्यास्त्र भाग–३

  • 1.3k
  • 456

हास्यास्त्र भाग–३सूडान में शांति स्थापित होते ही एलन का iPhone अचानक गूंज उठा। उसने जेब से फोन निकाला और स्क्रीन पर देखा—एक व्हाट्सएप नोटिफिकेशन था। एलन ने व्हाट्सएप खोला और सम्राट नॉर्टन का वॉइस मेसेज सुना। नॉर्टन की शाही आवाज गूंजी:"मैं, USA का भूतपूर्व सम्राट एवं वर्तमान विश्व सम्राट, अपने टेक्नो-मंत्री और सेनापति को संयुक्त हुक्म देता हूं कि जल्द से जल्द रूस और यूक्रेन के बीच के तनाव को खत्म किया जाए। तदोपरांत यह आदेश भी देता हूं कि उस युद्ध क्षेत्र को हास्यास्त्र से काबू करने के लिए सेनापति नॉर्टन के पुराने हथियार, वर्तमान संशोधित टेक्नो-मंत्री के हथियार,