हास्यास्त्र भाग–२नॉर्टन ने शाही अंदाज में अपनी पुरानी फाउंटेन पेन उठाई, जो लिखते वक्त चरमराती थी और स्याही छींटे मारती थी। उसने कागज पर लिखा,"हमारा लक्ष्य है वैश्विक स्तर पर एक हास्य भंडार बनाना, हास्य का प्रचार, प्रसार कर सभी देशों के मानव समुदायों के बीच की दूरियां खत्म करना, और हास्य विनिमय से विश्व बंधुत्व की भावना को स्थापित करना। किंतु वर्तमान परिस्थितियों में सभी देश एक-दूसरे को कुत्ते-बिल्ली की तरह सिर्फ देख ही नही रहे है बल्कि आमने-सामने घुरघुरा भी रहे हैं। इसलिए हमारा पहला लक्ष्य है कि वैश्विक स्तर पर चल रही सारी युद्ध गतिविधियों को नष्ट