गाजा पट्टी और अन्य सीमाओं पर इजराइल का तनाव जारी था, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कभी खत्म नहीं हो रहा था। चीन, जापान, ताइवान और फिलीपींस जब भी मौका मिलता था एक-दूसरे को चॉपस्टिक चुभाया करते थे, भारत और पाकिस्तान के बीच और भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चरम पर पहुंच गया था। तालिबान और पाकिस्तान भी द्वंद्वयुद्ध कर रहे थे। चीन वैश्विक बाजार पर कब्जा कर, अपना शिकंजा जमाए जा रहा था और अमेरिका उसे धमकाने के लिए संयुक्त सैन्य अभ्यास की आड़ में बार-बार उसकी समुद्री सीमा की और सैन्य जहाज भेज रहा था। उत्तर कोरिया,