डिटेक्टिव विशाल की तहकीकातरात का अंधेरा गहराने लगा था। चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था। सड़क पर सिर्फ स्ट्रीट लाइट की पीली रोशनी गिर रही थी, जो माहौल को और भी रहस्यमयी बना रही थी। डिटेक्टिव विशाल अपनी कार से उतरा और सामने खड़ी काले रंग की कार को गौर से देखने लगा। यह वही कार थी जिसमें संजना को किडनैप किया गया था। विशाल की आँखों में सतर्कता झलकने लगी। उसने धीरे से कहा, "ओह, तो यह वही कार है! जब कार यहाँ है, तो संजना भी यहीं कहीं होगी।"विशाल ने चारों ओर नज़र दौड़ाई। यह जगह शहर के