सूर्यबाला जी की कहानी - फ़रिश्ते

  • 306
  • 93

सूर्यबाला जी कि कहानी -फरिश्ते सूर्यबाला जी कि  कहानी फरिश्ते अपने शीर्षक से ही अपनी वास्तविकता को स्प्ष्ट रूप से परिलक्षित करती है ।फरिश्ते जैसा कहानी के शीर्षक से बहुत स्प्ष्ट है फरिश्ते का मतलब देवदूत जिसका तात्पर्य है कि सर्वशक्तिमान।आज से सात सौ वर्ष पूर्व फरिश्ते मतलब सर्वशक्ति सम्पन्न व्यक्ति या समाज अक्षम एव कमजोर के लिए ईश्वरीय शक्ति का साक्षात होता था जो वर्तमान में भी मौजूद है।सक्षम मानव समाज द्वारा कमजोर समाज के लोंगो को गुलाम बना कर रखना एव जानवरो कि तरह वर्ताव करना सोलहवीं सदी में गुलाम प्रथा का अंत अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपने