घर बैठे चॉकलेट बनायें आप घर बैठे अपना पसंदीदा चॉकलेट , डार्क चॉकलेट या मिल्क चॉकलेट जो भी हो , बना सकती हैं . आप चाहें तो डेयरी फ्री डार्क चॉकलेट भी बना सकती हैं . इसके अतिरिक्त बाजार में उपलब्ध रेडीमेड चॉकलेट में कुछ एडिटिव ( वैक्स , प्रिजर्वेटिव , पाम आयल आदि ) भी रह सकते हैं और ये महंगे भी होते हैं . 1 . डार्क चॉकलेट आप अपना स्वादिष्ट डार्क चॉकलेट बनाएं जिसे मुंह