मेरा रक्षक - भाग 7

  • 453
  • 1
  • 204

7. फ़िक्र "तो आप ही हैं रणविजय की नई मेहमान। क्या नाम है आपका।""जी मीरा, आप कौन?" मीरा की इतनी मासूम सी आवाज सुनकर रूद्र मन ही मन मीरा को अपना बनाने के ख़्वाब देखने लगा।"मैं रणविजय का सबसे खास दोस्त, रूद्र..... रूद्र प्रताप सिंह " कहते हुए रूद्र ने मीरा की तरफ हाथ आगे बढ़ाया। मीरा ने भी रूद्र से हाथ मिला लिया। मीरा इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि उसे और रूद्र को कोई बहुत गुस्से में देख रहा है।रूद्र, रणविजय को इस तरह गुस्से में देखते हुए मन ही मन बहुत खुश हो रहा था। वो मीरा