इसमें धुम्रपान और शराब का सेवन है। लेखक इसे प्रोत्साहित नहीं करता। साथ ही, इसमें हिंसा, खून-खराबा और कुछ जबरन संबंध भी शामिल हैं। पाठकगण कृपया विवेक से पढ़ें।मीरा भाग 2समीर उसके बालो से खेलते-खेलते व्हिस्की की तीसरी बोतल भी ख़त्म कर दी और गिलास को फायर पिट में पटक दिया।मीरा उर्फ वृषाली उसे देखती रह गयी।"तुम अपना अतीत के बारे में जानना चाहती हो?", उसकी आँखे लपटो का कारण पीली और डरावनी लग रही थी।"हाँ।", उसने सावधानी से कहा,फिर समीर ने सिगार निकाली। उसने सिगार को फायर पिट की ओर बढ़ाया। सिगार जल उठा। समीर उसके समाना सीधा खड़ा होकर,