मेरा रक्षक - भाग 6

  • 537
  • 1
  • 216

 6. कमज़ोरी  मीरा ने रोज़ी को फोन लगाया।"मीरा!!!!!!! तू कहां है? तू ठीक तो है न। मैंने तुझे कितने call किए तू कहां है।""मैं एकदम ठीक हूं रोज़ी। तू कहां है और कैसी है।"रोज़ी ने बताया गोली चलने की वजह से एकदम अफरा तफरी मच गई थी। रोज़ी मीरा को ढूंढने उसी जगह  गई थी जहां उसने मीरा को छोड़ा था। मीरा उस जगह नहीं थी। एक आदमी आया काले लिबास में, उसने कहा वो रणविजय का आदमी है और मीरा रणविजय के साथ ही है एकदम सुरक्षित। रोज़ी को घर छोड़ने की जिम्मेदारी उस आदमी की है ये कहकर उस