Hello guys राहुल कहता है: तुम्हें क्या लगता है कि तुम्हारे कहने या ना कहने से हमें कुछ भी पता नहीं चलेगा। तुम्हारे ये अकेले में छुप-छुप कर रोना मुझे ही नहीं बल्कि मम्मा-पापा को भी पता है। इसलिए पापा ने तेरे लिए अपना transfer इस कम्पनी की दुसरी branch में करवा लिया। जैसे ही तुम्हारे exam खत्म होंगे तो हम सब वहां shift हो जायेंगे। ये सब सुनकर रश्मि की आंखों में आंसू आ गये और उसने रोते हुए कहा : अब से मैं अपने वजन को कम करूंगी। जिससे कि मेरे कारण आप सभी को embarrassing feel ना हो।तब