तलवारबाजी की प्रतियोगिता शुरू होती है और देखते ही देखते अंत में दो राजकुमार बचते है जिसमें से एक राजकुमार रूहेंद्र और राजकुमार कुंदन बचते हैं और फिर क्या था अंतिम युद्ध राजकुमार कुंदन और राजकुमार रूहेंद्र में शुरू होता है दोनों युद्ध घमासान होता है यह तलवारबाजी का मुकाबले दोनों ही एक दूसरे पर भारी पड़ते नजर आते है मुकाबला चल ही रहा था कि अचानक राजकुमार रूहेंद्र की तलवार राजकुमार कुंदन उर्फ राजकुमारी कुंद्रा की नकली दाढ़ी पर लग जाती है और राजकुमारी कुंद्रा की नकली दाढ़ी नीचे गिर जाती है और महल के प्रांगण में उपस्थित सभी