प्यार की पहचान - 7

  • 618
  • 201

Chapter 5 प्रोजेक्ट की तैयारी (Part 1)अगले दिन सुबह अभिषेक जाकर अपने मित्रों(अलोक और राहुल)से मिलता है। उनके चर्चा का आवरण:-राहुल:- आओ,अभिषेक कैसे हो तुम??क्या बात है बड़े खुश लग रहे हो ??अलोक:- अरे राहुल तुम भुल गए क्या कल ये प्रिय के साथ बाहर घुमने गया था न उसी वजह से ये इतना खुश है क्यों अभिषेक ??[इस पर अभिषेक मुस्कुराते हुए कहता है ]अभिषेक:- हां अलोक कल का दिन मेरे जिंदगी का सबसे यादगार पलों मे से था राहुल:- अच्छा, जरा हमे भी बताओ की तुमने वहा क्या क्या किया [इस पर अभिषेक कल की हुई सारी घटना अपने दोस्तों