2. उसकी नज़रघर आई, देखा वो खाना जो ठंडा हो गया है, जो मैंने प्यार से शिवा के लिए बनाया था। फर्श पर बैठकर बस रो रही हूं "मेरा शिवा ही क्यूं भगवान, हम ही क्यूं। उस बच्चे ने क्या बिगाड़ा था तुम्हारा जो उसे इतना दर्द दे रहे हो, उसके हिस्से का दर्द मुझे दे दो, मेरे शिवा को ठीक कर दो, प्लीज...... कुछ ऐसा चमत्कार कर दो जिससे मेरे शिवा की ज़िंदगी सही हो जाए, चाहे तो मुझे सारे कष्ट दे दो। पर शिवा को ठीक कर दो।""धड़ाम"पापा ने जोर से दरवाज़ा खोला। नशे में पूरी तरह से