हर आदमी की जिंदगी में ऐसे पल आते हैं, जिन्हें वह आजीवन नही भूलता।वो पल उसके दिल मे हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं।यह सिर्फ मेरी बात नही है।हर एक की।आपकी जिंदगी के भी ऐसे पल होंगे जो हमेशा आपको गुदगुदाते होंगे।याद आते होंगे।वैसे तो याद रखने लायक अच्छे और बुरे दोनों पल होते हैं।लेकिन गुदगुदाते हसीन पल ही है।जिनकी याद दिल मे अमिट होती है।यह पल घर या बाहर के हो सकते हैं।मेरे जीवन मे भी ऐसे पल आये हैं।उन पलों को कैसे भूल सकता हूँ।यहां मैं बात अपने दाम्पत्य या जीवन साथी की कर रहा हूँ।एक मैं