वो बोली वो इश्क से अंजान हैमैं सोच में पड़ गयाकि अगर वह इश्क से अंजान है तो उसको मेरे साथ जो है वो क्या है?बूखार है?मैंने उसका माथे पर हाथ रख कर चेक कियावो बोली यह क्या कर रहे हो तुम मैं बोला बूखार चेक कर रहा था लेकिन तुम्हें तो बूखार नहीं हैवो बोली पागल हो क्या तुममैंने कहा हां तुम्हारे इश्क मेंवो बोली लेकिन वह तो इश्क से अंजान हैअब मुझे गुस्सा आने लगा थावो बोली क्या हुआ तुम भड़क क्यूं रहें हो कुत्ते कमीनेमेरा गुस्सा अब बढ रहा था मैंने कहा कभी तो प्यार से नाम ले