अम्मा का मटकी भर सोना और प्लेनचिट - 2

  • 570
  • 243

एपीसोड --2 तब मम्मी भक्तिभाव से पूछतीं, "बाबा ! आ गए ? " शीशी `हाँ `पर चली जाती। "नमस्ते बाबा !" "प्रणाम बाबा !आप ख़ुश हैं ? " शीशी घूमकर फिर `हाँ `पर रुक जाती .थी। बिट्टी ने फुसफुसाकर था, "ये वही बाबा हैं जो टोपी पहनते थे, बाहर की कोठरी में रहते थे। हमें चने व पिसी शक़्कर का पाऊडर खिलाते थे ?" "हाँ, वही हैं। तू चुप करके बैठ। " "बाबा! आप अचानक कहां गायब हो गए थे ?" पंद्रह बीस मिनट की मशक्कत के बाद उत्तर वही मिलता जो सब उनके गायब होने का अनुमान लगा रहे