तू मेरा हैं

  • 1.1k
  • 324

 (जब उम्र की सरहदें इश्क़ के रास्ते में नहीं आतीं)  रणवीर, 32 साल का एक गंभीर और रौबदार व्यक्तित्व वाला आदमी, अपनी लाइफ में पूरी तरह से सेट था। उसका खुद का आर्किटेक्चर फर्म था, एक आलीशान अपार्टमेंट था, और सबकुछ परफेक्ट था बस एक चीज़ अधूरी थी… प्यार।  फिर एक दिन, उसकी मुलाकात आर्यन से हुई।  आर्यन 20 साल का, बिंदास, नटखट और बेपरवाह। वह एक कॉलेज स्टूडेंट था, जिसे आर्किटेक्चर में दिलचस्पी थी और जिसने इंटर्नशिप के लिए रणवीर की कंपनी में अप्लाई किया था।  रणवीर पहली ही मीटिंग में देख सकता था कि आर्यन में कोई अलग बात थी। उसकी आँखों