अम्मा का मटकी भर सोना और प्लेनचिट - 1

  • 684
  • 177

नीलम कुलश्रेष्ठ एपीसोड --1 "पापा जी ! व सर ! आप दोनों केक कटिंग करने आइये प्लीज़ !" राकेश, यानि उसके भतीजे ने कुछ ज़रुरत से अधिक झुकते हुये सामने बैठे उसके रिश्तेदार भइया व बुज़ुर्ग दंपत्ति से कहा। काजल ने अपनी आईलाइनर व मैसकरा लगी पलकें फड़फड़ाईं --वो दोनों मतलब राकेश के बॉस व उनकी पत्नी। सुनील ने उसके चहेरे के भाव को पढ़ लिया व मुस्करा उठा, "ये इस थ्री स्टार होटल के मालिक हैं जिसमें राकेश मैनेजर है। " "ये दोनों ?"उसकी जगह कोई भी होता चौंककर यही पूछता। महंगे कपड़ों में भी उनका दीन हीन व्यक्तित्व