Schoolmates to Soulmates - Part 9

  • 1k
  • 1
  • 441

भाग 9 – उदास आंखेकुछ देर तक ऐसे ही स्विम करने के बाद वो बहार आ जाता है और टॉवल से अपने आपको पोछने लगता है। अब उसका मूड काफी हद्द तक ठीक हो गया था। फिर एक ढीली सी टी शर्ट और शॉर्ट पेंट पहन के बालकनी में लगे झूले पे बैठ के आसमान को एकटक देखने लगता है।  उसके दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी। कोई उसके पास आके उसके सिर पे हाथ फेरता है। आदित्य बिना देखे ही पहचान जाता है की वो कौन है... और वो आदित्य के आगे एक मग बढ़ाता है। उसके चेहरे पर एक