मल्लिका मुखर्जी आज 25 दिसम्बर, क्रिसमस का दिन। सालों से इस दिन को बड़े उत्साह से मनाती आ रहीं सोफिया डिसूज़ा के मन में अब कोई उत्साह नहीं जागता। सोफिया, ब्रायन डिसूज़ा की पत्नी है। अमीर घराने से ताल्लुक रखती है। मि. डिसूज़ा का थाणे में बड़ा कारोबार है। पिछले आठ सालों से सोफिया क्रिसमस के दिन चर्च में जाकर अपनी इकलौती बेटी सारा और दामाद डेविड की सलामती के लिए चुपचाप प्रार्थना करती आ रही हैं। प्रार्थना में उनका विश्वास तब खो गया जब पिछले साल तीस साल के युवा दामाद डेविड का निधन हो गया और इस साल