जंगल जा रहे हैं

  • 837
  • 210

"जंगल जा रहे हैं..." ये शब्द सुनते ही दिल के किसी कोने में हलचल सी मच जाती है। जैसे कोई पुरानी याद, कोई बीता हुआ लम्हा अचानक ज़िंदा हो गया हो। बचपन में जब पहली बार पापा के साथ जंगल सफारी पर गया था, वो हरियाली, वो सन्नाटा, वो चिड़ियों की चहचहाहट, सब कुछ आज भी वैसा ही ताज़ा है।मगर आज जब मैं ये लिख रही हूँ, तो इस वाक्य का मतलब कुछ और ही है। अब "जंगल जा रहे हैं" का अर्थ है — जंगल धीरे-धीरे ख़त्म हो रहे हैं। पेड़ कट रहे हैं, जानवर गायब हो रहे हैं,