भाग 8 – मन की बात जिगर अपनी बात ख़तम करके देखता है की मीठी, किंजल और प्रतिक तीनो हैरानी से उसे ही देख रहे थे। यह देख के वो कहता है - अरे, तुम तीनो को क्या हो गया ? मुझे ऐसे क्यों देख रहे हो ? किंजल - काफी लम्बी कहानी सुनाई तुमने...!!! किंजल की बात सुनके सभी हसने लगे। जिगर की आँखे सिर्फ मीठी को देख रही थी। उसकी नज़रो में मीठी के लिए अलग ही कसक थी। लेकिन मीठी के मन में ऐसा कुछ नहीं था वो सिर्फ जिगर को अपना अच्छा दोस्त ही समझती है। जिगर का मीठी को