जैसे ही अर्निका और उसके दोस्त क्लासरूम में दाखिल हुए, पूरे क्लास में अचानक सन्नाटा छा गया। सभी स्टूडेंट्स अपनी बातें रोककर उनकी तरफ देखने लगे। अर्निका और उसके दोस्त बिना किसी की परवाह किए चुपचाप अपनी सीट पर जाकर बैठ गए।उधर रिया ने उन्हें देख कर अपनी दोस्त कायरा के पीछे छिपने की कोशिश की और धीरे-धीरे कुछ बड़बड़ाने लगी। उसकी ये हरकत ईनाया की नजर से बच नहीं पाई।ईनाया बिना देर किए उठी और रिया के पास जाकर धीमी आवाज में बोली,"रिया, क्या अपनी ही क्लास की स्टूडेंट को सीनियर्स के साथ मिलकर बुली करना सही होता है?"रिया