प्यार की पहचान - 6

  • 1k
  • 315

Chapter 4 - अभिषेक और प्रिय की( First Date) Part-2थोड़े ही देर मे वह लोग ढाबे पर पहुंच गए,वहा पहुंचते ही वो लोगो ने देखा की आज उस ढाबे पर पहले से भी अधिक गर्दी थी। अभिषेक ने जाकर उस ढाबे के मालिक सरदार सिंह से बात की और कहा"सरदार जी,क्या आज हमे दो लोगो के लिए जगह मिल सकती है ?"इस पर सरदार जी कहते है "हां जी,मिल सकती है पर आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा" [ऐसा कहकर अभिषेक और प्रिय वहा दो घंटे तक इंतज़ार करते है"और आखिर दो घंटे के बाद उन्हें जगह मिल जाती है ] जगह