और आगरा घूमने के बाद वे वापस दिल्ली लौट आये थे।और अगले ही दिन मरियम का फोन आ गया,"आज शाम को मैं दिल्ली आ रही हूँ।""दिल्ली में कहां?"°लक्ष्मीनगर।""मुझे पता नहीं, कहां है,"हिना बोली,"ले मेरे पति से बात कर।"और हिना ने मोबाइल नरेश को पकड़ा दिया।नरेश बात करता रहा और फिर बोला,"मैं ओला कर दूंगा।आप सीधे आ जाएं।""नहीं,"मरियम बोली,"आज तो सीधे वहीं जायेगे,।कल बता दूंगी।"और हिना अपनी सहेली का इन तजार करने लगी।दूसरे दिन मरियम का फोन आया था।हिना ने पति को पकड़ा दिया।नरेश ने ओला बुक कर दी थी।और एक घण्टे बाद ओला आकर उनके दरवाजे पर रुकी थी।हिना और