Hello guys चलिए आगे बढ़ते हैं।विक्की को रश्मि पर गुस्सा आ रहा होता है और वो रश्मि की तरफ बढ़ने लगा। तभी वहां पर class teacher आ गये और रश्मि को अपने साथ चलने को कहा। इसलिए रश्मि वहां से चली गई।रश्मि को वहां से जाता देख विक्की को उस पर बहुत गुस्सा आ रहा था और उसने ठान लिया था कि अब वो रश्मि को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेगा। वो अब उससे बदला लेकर रहेगा। रश्मि ने अपने class teacher को thank you बोला। तब teacher ने कहा: रश्मि इसमें thank you की क्या बात। मैं तुम्हारा teacher हूं और