इश्क दा मारा - 81

  • 1.3k
  • 606

राधा गुस्से में पायल फेंक कर बाहर चली जाती है। रानी ये देख कर चौक जाती है और राधा के पीछे पीछे जाती है और बोलती है, "क्या हुआ तुम गुस्सा क्यों हो गई हो ????राधा कुछ भी नहीं बोलती है, बस चलती रहती है और धुले हुए कपड़े की बाल्टी छत पर ले जाने लगती है।तब रानी बोलती है, "क्या हुआ कुछ तो बोलो"।तब राधा बोलती है, "मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी है और तुम जाओ यहां से और गलती हो गई की मैने तुम्हारी पायल ले ली, अब आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी"।तब रानी बोलती है, "सॉरी