सिंहासन हवेली: मुंबई के डॉन का खतरनाक मगर खूबसूरत महलमुंबई के सबसे पॉश इलाके में, अरब सागर के किनारे, एक ऐसी हवेली खड़ी है जो बाहर से किसी शाही महल जैसी लगती है, लेकिन अंदर की दुनिया एक अलग ही कहानी बयां करती है। इसे लोग सिंहासन हवेली के नाम से जानते हैं—डॉन का गढ़, जहां सिर्फ ताकत और वफादारी की इजाजत होती है।भव्य प्रवेश द्वारहवेली के ऊँचे, काले लोहे के फाटक पर सुनहरे शेर उकेरे गए हैं—डॉन की हुकूमत और उसकी ताकत के प्रतीक। गेट के दोनों ओर आग उगलते ड्रैगन जैसी आकृतियाँ बनी हैं, जो इसे और भी