न देखा, न सुना - 3

  • 237
  • 69

11 निशुल्क भोजन ,निशुल्क आवास सुविधा रमणाश्रम मे भक्तों के लिए दोनों समय निशुल्क नाश्ता व भोजन की व्यवस्था रहती है । पहले गरीब भिखमंगों, साधुओं को सेवा प्रदान की जाती है फिर भक्तों की सेवा की जाती है । किसी से किसी प्रकार के धन की मांग नही की जाती । किंतु भक्तों का कर्तव्य है कि ऐसे पुण्यकर्म मे दिल खोलकर दान दें । रमणाश्रम मन ठहरने के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है ।   12 धर्म जाति का भेद नहीं भगवान महर्षि के सामने धर्म व जाति का किंचित भैदभाव नहीं था । जब सब भोजन करने